Trending Now

https://youtu.be/A5ByZaKHdvE

बीकानेर के गंगाशहर में 20 जून को धराशाई हुई बिल्डिंग में 3 जनो की मौत के बाद अब निगम व जिला प्रसाशन जागा है । बिल्डिंग के अवैध निर्मणा के चलते आज नगर निगम के उपायुक्त मामराज के नेतृत्व में अवैध निर्माण के चलते सीज की कार्यवाही की है । नगर निगम की टीम ने नोटिस चिपकाकर बिल्डिंग की सीज कर नोटिस का जवाब मांगा है । नगर निगम के अधिकारी मामराज ने बताया कि इस बिल्डिंग को केवल प्रथम तल मैं निर्माण  की अनुमति मिली थी लेकिन मालिक ने इसमें अंडर ग्राउंड सहित तीन मंजिला निर्माण करवा रखा था जिसके चलते इस बिल्डिंग को सीज किया गया है। गौरतलब है कि 20 जून को हल्की बारिश में निर्माणाधीन यह दुकान अचानक भरभरा कर गिर गई थी । इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी वही 5 जने गंभीर रूप से घायल हुए थे । ऐसे में नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है यदि समय रहते निगम जाग जाता तो तीन जिंदगियां बच सकती थी।

Author