Trending Now




बीकानेर,महावीर इंटरनेशनल गंगाणा वीरा केंद्र के द्वारा आज गंगाशहर पुरानी लाइन में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कंचन जी छल्लानी साधु मार्गी संघ की पूर्व महिला मंडल अध्यक्षा वर्तमान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, वीर कन्हैया लाल जी बोथरा रीजन 5 के डिप्टी डायरेक्टर, वीरा रेनू जी गुजराणी जॉन सचिव एवं वीर टोडरमल जी अध्यक्ष गंगाशहर केंद्र रहे। इस कार्यक्रम में गंगाना वीरा केंद्र की सदस्य सरिता जी आंचलिया ,सिलाई प्रशिक्षण अध्यापिका एवं सिखने वाली 15 बालिका व महिला उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ किया गया। स्वागत कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि श्रीमती कंचन जी छल्लानी का स्वागत वीरा नेहा जी एवं मोहिनी जी बोथरा ने माला व दुपट्टा के द्वारा किया। वीर कन्हैया लाल जी बोथरा का स्वागत गंगाशहर वीर केंद्र के अध्यक्ष वीर टोडरमल जी ने माला व सोल के द्वारा किया तो वही जॉन सचिव वीरा रेनू जी गुजरानी का स्वागत वीरा रक्षा जी बोथरा अध्यक्ष गंगाना वीरा केंद्र ने माला व दुपट्टा से किया । मंच संचालन करते हुए सचिव गंगाना केंद्र वीरा सरिता नाहटा ने बताया कि कंचन जी छल्लानी ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस नेक व सेवा के कार्य में वह तन मन धन से हमेशा हमारे साथ है। वीर कन्हैया लाल जी बोथरा ने वीरा केंद्र की सभी बहनों को बधाई देते हुए अपने मार्गदर्शन से सभी को लाभान्वित किया तो वहीं वीरा रेनू जी गुजरानी ने प्रशिक्षण केंद्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए निवेदन किया। तत्पश्चात मंचासिन अतिथियों के द्वारा फीता काटकर मशीनों का उद्घाटन किया गया। समाजसेविका मीराबाई बैद के परिवार वालों ने केंद्र को सिलाई प्रशिक्षण हेतु अपना मकान निशुल्क प्रदान किया तथा इस कार्यक्रम में गंगाशहर वीर केंद्र का भी पूरा-पूरा सहयोग रहा ।
वर्ष 24 /25 के लिए श्रीमती कंचन छल्लानी को सदस्य मनोनीत किया गया तथा लेबल पिन के द्वारा उनका वीरा चंद्रकला जी भूरा ने पुनः स्वागत किया । अध्यक्ष वीरा रक्षा जी बोथरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया गया। तत्पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था की गई।

Author