Trending Now


 

 

बीकानेर,भाद्रपद मास की गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा द्वारा सनातन जागृति महाअभियान के अंतर्गत 43वें पूजन अनुष्ठान का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर स्थित गढ़ गणेश मंदिर तथा धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर सहित ज़िले/शहर के 151 मंदिरों में सामूहिक रूप से पूजन-अभिषेक, श्रृंगार, आरती, भोग अर्पण एवं प्रसाद वितरण के विशेष अनुष्ठान पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार की अगुवाई में संतों प्रबुद्ध जनों स्त्री पुरुषों युवाओं की उपस्थिति में भव्य रूप से हुए।

मुख्य आकर्षण

त्रिवेणी संगम का जल, गंगाजल एवं गुलाबजल के मिश्रण से तैयार दिव्य मोदक भोग अर्पित किया गया। प्रसाद अभिमंत्रित तस्वीरों के साथ श्रद्धालुओं को वितरित हुआ।भजन एवं कीर्तन से संपूर्ण मंदिर प्रांगण धर्ममय वातावरण से गुंजायमान रहा।

प्रमुख अनुष्ठान

नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बीकानेर स्थित गढ़ गणेश मंदिर में प्रातः 11:15 बजे पूजन-अभिषेक आरंभ हुआ।
साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा), देवस्थान निरीक्षक सोनिया रंगा, मैनेजर राजेश दाधीच, पुजारी राम सेवग, बुलाकी सेवग, श्याम सेवग, कथा व्यासजी, लालजी आचार्य, श्यामसुंदर बाचार्य, नवल कल्ला, गोविंद ओझा, कुंजबिहारी रतवा, किशन ओझा, अशोक सोनी, सुखदेव व्यास, रजत दाधीच, प्रवीण दाधीच सहित बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुषों ने भाग लिया।

धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर, कोटगेट में भी विशेष अनुष्ठान सम्पन्न हुआ।
यहाँ संत ओमानंद गिरी महाराज, स्वामी बेद शास्त्री, पंडित प्रकाश शर्मा, पुजारी शिव शंकर सेवग, भवानी पुजारी के सानिध्य में गणेश भगवान का पूजन एवं एकल मोदक/लड्डू का भोग अर्पित हुआ।
इस अवसर पर धनीनाथ गिरी मठ प्रन्यास के न्यासी मोडाराम सोलंकी, वाचस्पति जोशी, भवानी सिंह राठौड़, पीयूष सोनी, मोहनलाल सोनी, मुकेश शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

आगामी विशेष पर्व व कार्यक्रम (भादवा मास)

1. ऋषि पंचमी – 28 अगस्त 2025
सप्तऋषि पूजन एवं रक्षा सूत्र बंधन उत्सव – धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर, कोटगेट

2. पूनरासर हनुमान मेला – 30 अगस्त 2025
पूनरासर हनुमान मंदिर में पूजन एवं रोटे का भोग

3. भगवान दधीचि जन्मोत्सव – 31 अगस्त 2025
पूजन-अभिषेक एवं ज्योत भोग – धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर, कोटगेट

4. रामदेव जयंती – 2 सितम्बर 2025
पूजन, ज्योत गट उत्सव एवं भोग – रामदेव मंदिर, सुजान्देसर

5. भगवान वामन जन्मोत्सव – 4 सितम्बर 2025
पूजन, आरती एवं भोग – धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर, कोटगेट

विशेष जानकारी

चातुर्मास के अनुष्ठान कार्तिक पूर्णिमा तक प्रतिदिन पूजन एवं सत्संग के साथ होंगे।

निर्धारित 151 मंदिरों में सामूहिक अनुष्ठान एक साथ सम्पन्न होंगे।

सहभागिता हेतु कोई शुल्क निर्धारित नहीं है।

सभी सनातन भक्त इस महाअभियान में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

 

Author