बीकानेर,जिले में गणेश चतुर्थी शनिवार को धार्मिक उल्लास के साथ मनाई जायेगी। रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्रीगणेश की स्थापना इस बार कई शुभ योग में होगी। इस मौके पर शहर के गोकुल सर्किल स्थित चमत्कारी श्री बड़ा गणेश मन्दिर में श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। मंदिर के पुजारी कैलाश रामावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि
बताया कि श्री गणेश महोत्सव के लिये मंदिर में विशेष सजावट की गई है। इस पावन अवसर पर शनिवार सुबह गजानंद का पंचामृत से अभिषेक कर फूलों और सोने चांदी के वर्क से विशेष श्रृंगार किया जायेगा। महाआरती के बाद विशेष पूजा अर्चना और शाम को विशाल जागरण का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि श्रीगणेश चुतर्थी पर उमड़े वाले भक्तजनों के सैलाब को देखते हुए मंदिर में विशेष व्यवस्थाएं की जायेगी।
*चार सौ साल पुराना है यह चमत्कारी मंदिर
पुजारी कैलाश रामावत ने बताया कि श्री बड़ा गणेश मन्दिर बीकानेर रियासत का करीब चार सौ साल प्राचीन मन्दिर है, । मंदिर में श्री गणेश की आलौकिल प्रतिमा में बाइसूँड है,जो विशेष शुभ मानी जाती है । साधक मुद्रा में विराजमान गजानंद के द्विनेत्र और चर्तुभुज और गले में सर्प,जनेऊ, हाथ में माला, मोदक, फरसा और गदा है ललाट पर चन्द्रमां है,बड़े कान है। बीकानेर में आस्था के केन्द्र इस मंदिर में हर बुधवार को मेला लगता है और हजारों की संख्या में दर्शनार्थी आते हैं जिनकी मनोकामना पूर्ण करते है श्री बड़ा गणेशजी, मान्यता है कि साधक मुद्र में श्री गणेश प्रतिमा होने से विधार्थीयों की भी सफलता के लिए लोग यहाँ मनोकामना के लिए आते है। मंदिर में विनायक जी का पंचामृत से अभिषेक और सुगन्धित पुष्पों से विशेष श्रृंगार होता है।