बीकानेर,मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के अंहिसा पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। लगभग 27.61 लाख रूपए की लागत से नव-निर्मित अहिंसा पार्क में 29 पेडेस्टल बनाकर महात्मा गांधी की जीवनी का विवरण लिपिबद्ध करवाया गया है। उन्होंने यहां पर पौधारोपण भी किया।
*मल्टीपरपज इंडोर स्पोटर््स हॉल का शिलान्यास*
गहलोत ने संभाग मुख्यालय स्थित डॉ. करणी सिंह स्टेडियम परिसर में बनने वाले मल्टीपरपज इंडोर हॉल का शिलान्यास किया। लगभग 7.50 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस हॉल में खिलाड़ियों को टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी सहित विभिन्न इंडोर स्पोटर््स प्रशिक्षण की सुविधा मिल सकेगी।
इस अवसर पर ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामेश्वर डूडी, डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन के महानिदेशक श्री मदन गोपाल मेघवाल, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री महेन्द्र गहलोत, भू-दान बोर्ड के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण कड़वासरा, माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री डूंगर राम गेदर, विधायक श्री जगदीश चन्द्र, श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री गिरधारी महिया, क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष श्री सतवीर चौधरी, पूर्व मंत्री श्री वीरेन्द्र बेनीवाल, पूर्व विधायक श्री मंगलाराम गोदारा, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन, आईजी श्री ओम प्रकाश, जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल तथा पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और उच्च अधिकारीगण उपस्थित रहे। कुल सचिव यशपाल आहूजा ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन उप कुल सचिव बिठ्ठल बिस्सा ने किया।
——