Trending Now




बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात बड़ी कार्यवाही करते हुए धनेरू गांव के एक खेत की ढाणी में चल रहे जुएबाजी के बड़े ठिकाने का पर्दाफाश कर मौके पर जुआ खेलते पन्द्रह जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन लाख नगदी बरामद की। थाना पुलिस के एएसआई रविन्द सिंह ने बताया कि देर रात करीब एक बजे जरिये मुखबिर इत्तला मिली कि धनेरू की रोही में सुशील कुमार के खेत की ढाणी में जुएबाजी की जाजम लगी हुई है। सूचना मिलते ही फिल्मी अंदाज में दबिश देने पहुंची पुलिस ने ढाणी में बैठे जुआ खेल रहे पन्द्रह जनों को धर दबोचा। इस दौरान एक दो जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग छूटे। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से ताश की गड्डिया और तीन लाख चार सौ रूपये नगदी बरामद की है। बताया जाता है कि मौके पर दबोचे गये जुआरियों को थाने तक लाने के लिये पुलिस को नीजि वाहन का वाहन का बंदोबश्त करना पड़ा। चौंकाने वाले अंदाज में हुई इस कार्यवाही में पकड़े गये जुआरियो में चुरू के बेरासर निवासी बिशनाराम पुत्र गुमानाराम जाट,इंयारा कैंप सांडवा निवासी रेंवतराम पुत्र नानूराम ब्राह्मण,ढाणी कलेरा बिदासर निवासी पन्नालाल पुत्र नानू राम जाट,जसरासर निवासी बबलू पुत्र रामचंद्र ब्राह्मण,चुरू के गांव बंबू निवासी हेतराम पुत्र रामेश्वर लाल जाट,जसरासर निवासी जगदीश पुत्र रामनारायण ब्राह्मण,जसरासर निवासी राजाराम पुत्र आसाराम खाती,बीदासर निवासी जगदीश पुत्र पोकरराम कुम्हार,धनेरू निवासी हड़मान पुत्र श्रवणराम जाट,संाडवा निवासी त्रिलोक चंद पुत्र गोविन्दराम जाट,बंबू निवासी श्रवणराम पुत्र खींवाराम जाट,धनेरू निवासी महावीर पुत्र श्रवणराम जाट,गांव उदावाला निवासी अर्जुन पुत्र ओमप्रकाश जाट और धनेरू निवासी नत्थाराम पुत्र खेताराम जाट शामिल है। पुलिस के अनुसार धनेरू गांव की इस ढाणी में पहले भी जुआबाजी की सूचना मिली थी और पुलिस कार्यवाही के लिये पहुंच गई थी। लेकिन पुलिस की भनक लगने के बाद जुआरी भाग छूटे थे। ऐसे में सोमवार की रात पुलिस ने गोपनीय अंदाज में छापामार कार्यवाही कर जुआरियों को रंगे हाथो दबोचा।

Author