
बीकानेर/श्रीडूॅंगरगढ,साहित्यिक संस्था राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति, श्रीडूॅंगरगढ़ द्वारा 31 अगस्त, 2025 रविवार को ‘गीतों का गजरा’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था के मंत्री साहित्यकार रवि पुरोहित ने बताया कि संस्कृति भवन में आयोज्य इस कार्यक्रम में चूरू के लोकप्रिय गीतकार अनिल कुमार ‘रजन्यंश’ हिन्दी व राजस्थानी के मौलिक गीतों की प्रस्तुति देंगे।यह आयोजन प्रगतिशील कवि श्याम महर्षि की अध्यक्षता और लब्ध प्रतिष्ठ गीतकार छैलू चारण ‘छैल’ के मुख्य आतिथ्य में प्रातः 10 बजे होगा।
युवा साहित्यकार भगवती पारीक ‘मनु’ के संयोजन में आयोज्य इस समारोह की विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् व कवयित्री डॉ. विमला महरिया ‘मौज’ होंगी।
*अनिल कुमार ‘रजन्यंश*:
प्रदेश के अनेक काव्य मंचों पर श्रृंगार तथा वीर रस के अपने गीतों से धमाल मचाने वाले रजन्यंश पेशे से शिक्षक हैं। जो हिन्दी व राजस्थानी दोनों भाषा माध्यमों से समान अधिकार से पत्र-पत्रिकाओं में भी प्रकाशित होते रहे हैं। कविता, कहानी, गीत, छंद व गजल विधाओं में सक्रियता से सृजनरत कवि चूरू अंचल में युवाओं को मंच प्रदान करने के दृष्टिगत काव्यशाला संस्थान का व्यवस्थापन भी देखते रहे हैं। अनिल की रचनाएं कई साझा संकलनों में संकलित हो चुकी है।