Trending Now












बीकानेर,राजस्थान के उदयपुर जिले में रविवार से जी-20 शेरपा बैठक की शुरुआत होगी। 4 से 7 दिसंबर तक होने वाली इस बैठक में चीन, फ्रांस, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, जापान, कोरिया गणराज्य, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, रूस, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की और यूरोपीय संघ से डेलिगेट्स आएंगे।

देशी-विदेशी डेलिगेट्स के स्वागत के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। बैठक में आने वाले मेहमानों का उदयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत होगा।

पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड ने बताया कि उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत मारवाड की पारम्परिक वेशभूषा में बीकानेर के रौबिले और महिला लोक कलाकार करेंगी। 4 से 7 दिसंबर तक पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

समिट के पहले दिन रविवार शाम को होटल लीला के शीशमहल में विश्व प्रसिद्व लंगा मांगणियार लोक कलाकार गाजी खान रंगारंग प्रस्तुति देंगे। 5 दिसंबर की शाम जगमंदिर पैलेस में ‘कलर्स ऑफ राजस्थान’ के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 6 दिसंबर की शाम उदयपुर सिटी पैलेस के माणक चौक में भारत के विभिन्न कला शैलियों पर आधारित प्रस्तुति होगी। इसी प्रकार चौथे दिन 7 दिसंबर की शाम रणकपुर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

विदेश मंत्रालय ने जी-20 समिट शेरपा की बैठक की तैयारियों को लेकर एक बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता भारतीय शेरपा अमिताभ कांत करेंगे। समिट में होने वाली बैठकें ताज फतेह पैलेस सहित शहर के अन्य स्थानों पर होंगी। समिट में आने वाले डेलिगेट्स को एतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा।

बता दें कि भारत ने औपचारिक रूप से नबंवर महीने की पहली तारीख को जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी। मेजबान देश के तौर पर भारत सितंबर 2023 में नई दिल्ली में होने वाली जी20 शिखर बैठक का एजेंडा तय करेगा। 1999 में स्थापित हुआ जी20 समूह यूरोपीय संघ के साथ ही 19 देशों का एक बहुपक्षीय संगठन है। भारत जी20 की स्थापना के समय से ही इसका सदस्य रहा है। जी20 वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 85 प्रतिशत, विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई और वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक का प्रतिनिधित्व करता है।

Author