Trending Now

 

बीकानेर/बीकानेर फ्रूट वेजिटेबल मर्चेंट एण्ड कमीशन एजेंट्स सोसाइटी के निर्णय अनुसार पूगल रोड़ स्थित फल सब्जी मंडी 26 फरवरी को शिवरात्री पर्व होने के कारण मंडी पूरी तरह बंद रहेगी।
सोसाइटी के अध्यक्ष अरविंद मिढ्ढा ने बताया कि बुधवार 26 फरवरी को फल सब्जी मंडी में शिवरात्री पूजन सुबह, 9:30 बजे मंडी परिसर में किया जायेगा। मिढ्ढा ने व्यापारियों से आह्वान किया है मंडी परिसर में आयोजित शिवरात्री पूजन में अधिकाधिक संख्या में शामिल हो।

Author