Trending Now




बीकानेर,फड़बाजार के फल-सब्जी विक्रेता कुछ दिन जमीन पर बैठकर बेचेंगे। पिलिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन जल्द ही इन्हें भेंसबाड़ा शिफ्ट कर देगा। प्रशासन ने फड़बाजार में फल-सब्जी उत्पादकों को बेदखल कर सड़क चौड़ी की।फलों और सब्जियों को राजीव गांधी मार्ग पर ले जाने की योजना बनाई गई और वहीं दफनाने की शुरुआत हुई।

लेकिन, क्षेत्र के लोगों के विरोध और भविष्य में पुरानी जेल की अमूल्य भूमि पर एक बड़ी परियोजना की योजना को देखते हुए फलों और सब्जियों को राजीव गांधी मार्ग से नगर निगम में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। भेंसबाड़ा निगम क्षेत्र में जब तक व्यवस्था नहीं हो जाती, फल-सब्जी विक्रेताओं को जमीन पर बैठकर फड़बाजार में ही बेचने की अनुमति दी गई। वे नहीं डाल सकते। मंगलवार को संभागायुक्त नीरज के. पवन, कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया। फड़बाजार में 300 से अधिक थड़ी-गड़ा वाले हैं। इन्हें स्थानांतरित करने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई है।

Author