Trending Now




अनूपगढ़ शहर में नगर पालिका द्वारा 6 वर्ष पूर्व 16 पत्रकारों को राज्य सरकार की योजना में आवंटित भूखंडों के पट्टे जारी करने की मांग को लेकर पत्रकार संगठन की ओर से चलाया जा रहा धरना आज सातवां दिन जारी रहा तथा 3 पत्रकारों की ओर से चलाया गया। आमरण अनशन आज भी चलता रहा इस दौरान तीनों पत्रकारों की तबीयत में बार-बार उतार-चढ़ाव होता रहा। जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा तीनों पत्रकारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया एवं प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों ही पत्रकार धरने पर फिर लौट आए। पत्रकार द्वारका प्रसाद शर्मा, उदय कंकर तथा कमल चुघ का आमरण अनशन आज भी लगातार जारी रहा। आज स्थानीय उपखंड प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार व उपखंड अधिकारी कार्यालय से रीडर गौरी शंकर, गिरदावर रेवा शंकर तथा प्रभु दयाल, विजय वर्मा सहित अन्य कर्मचारी धरना स्थल पर पहुंचे और पत्रकारों से आमरण अनशन समाप्त करने का आग्रह किया। इस मौके पर पत्रकारों ने उपखंड अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौके पर आए नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार को आवंटन के संबंध में राज्य सरकार के नियमों एवं शर्तों की जानकारी देते हुए जानकारी देते हुए उन्हें पत्र दिखाया तथा नगरपालिका द्वारा वर्तमान में मांगे जा रहे नियम विरुद्ध दस्तावेजों का विरोध करते हुए अनशन जारी रखने की चेतावनी दी। इस मौके पर पत्रकारों ने प्रशासन की ओर से आए प्रतिनिधिमंडल को चेताया कि कल सोमवार से पत्रकारों के परिवारों की महिलाएं एवं बच्चे भी इस धरने में शामिल हो जाएंगे। उनकी ओर से धरना कल से शुरू किया जाएगा इस दौरान आज धरना स्थल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और भामाशाह मोहित छाबड़ा पार्षद राजेंद्र चलाना, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, एडवोकेट तिलकराज चुघ, भाजपा के वरिष्ठ नेता ने सिंह कलेर, प्रभुदयाल बावरी, पार्षद सुनील विश्नोई, भाजपा के युवा नेता चिरंजीलाल, भाजपा नेता रघुवीर सिंह धंजू, व्यापार मंडल के पूर्व सचिव गंगाविशन सेतिया, रमेश शेवकानी, पवन अरोड़ा वकील, लक्ष्मण सिंह राठौड़, पवन गोयर, राकेश सारस्वत, छगन बजाज, कोजाराम तथा शमशेर सिंह सहित अन्य लोगों ने अन्य लोगों ने धरने पर आकर धरने को अपना समर्थन दिया और पत्रकारों की मांग को वाजिब बताया।

Author