
बीकानेर,निवेदन है कि धरणीधर में रोकावत समाज (स्वामी समाज ) के लगभग 90-100 घरो की बस्ती है हमारे समाज में विवाह समारोह आदि कार्यक्रम होते रहते हैं। जिनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है हमारे समाज के मुक्तिधाम व महाकालेश्वर मन्दिर के पास खाली जमीन है, जो टीबो में है अत: आप से निवेदन है कि महाकालेश्वर मन्दिर के पास जमीन समतलीकरण कराकर समुदायिक भवन निर्माण विधायक कोटे से करवाने की कृपा करावे। जिसके रांकावत समाज के परिवारों को शादी विवाह आदि में परेशानी नहीं उठानी पड़े।मुक्तीधाम की चार दिवारी जीन छीन हो चुकी है। उस दीवार की भी बर्बाद करवाने का कष्ट करें।रांकावत स्वामी समाज समस्त आपका सदैव हृदय से आभारी रहेगा।