बीकानेर,राज्य के बजट की घोषणाएं एक अप्रैल से लागू होंगी। आयकर में छूट, रोडवेज बस्तियों में महिलाओं को किराये में छूट के साथ ही उन्हें उज्ज्वला योजना का भी लाभ मिलेगा।
बीकानेर डिपो में साधारण श्रेणी की 15 बसें हैं, जिनसे हर माह 50 हजार से अधिक महिलाओं को रियायत मिलेगी।रोडवेज : राजस्थान रोडवेज की साधारण श्रेणी की बसों में अब महिलाओं को 30 की जगह किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी. वहीं महिला यात्रियों को एक्सप्रेस, डीलक्स और वोल्वो में सिर्फ 30 फीसदी की छूट मिलेगी। बीकानेर डिपो में साधारण श्रेणी की 15 बसें हैं, जिनसे हर माह 50 हजार से अधिक महिलाओं को रियायत मिलेगी।
उज्ज्वला : प्रदेश में उज्ज्वला कनेक्शन धारकों को एक अप्रैल से 500 रुपये का गैस सिलेंडर मिलेगा. जिले में दो लाख 49 हजार 206 उज्ज्वला कनेक्शन धारक हैं, जिन्हें अब आधी कीमत पर रसोई गैस सिलेंडर मिलना शुरू हो जायेगा. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयनित तीन लाख परिवारों को भोजन के पैकेट दिए जाएंगे।
100 यूनिट बिजली मुफ्त,जिले में 100 यूनिट बिजली मुफ्त लेने के दायरे में 1.50 लाख उपभोक्ता आते हैं. मार्च तक सभी पुराने बिल जमा करने पर उन्हें एक अप्रैल से इस योजना का लाभ मिलेगा। इसी तरह कृषि उपभोक्ताओं को दो हजार यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। 7.5 लाख रुपये तक की आय होगी टैक्स फ्री: देश में अब से नई टैक्स व्यवस्था के तहत 7 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री होगी. वहीं, नई टैक्स व्यवस्था में 50 हजार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलेगा. इस तरह आम आदमी की 7.5 लाख रुपये तक की आय आयकर मुक्त होगी।