Trending Now




बीकानेर,प्रथम चरण के लोक सभा चुनावों में पार्टी की एक कड़वी सच्चाई के साथ समीक्षा भी और सुझाव भी !

लोकसभा चुनावों में जिस हिसाब से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा निरसता दिखाई जा रही है उसके परिणाम भयावह हो सकते हैं..आप मोदी, योगी, अमितशाह और नितिन गडकरी के नाम से हमेशा जीत जायेंगे ऐसा घमंड या इतना अधिक आत्मविश्वास भाजपा को बहुत महंगा पड़ेगा..इस बार आप हारेंगे नहीं ये तो पक्का है, परंतु अगली पंचवर्षीय में आप इसी तरह सुस्त रहकर चुनाव जीत भी नहीं पाएंगे..*

*१९ अप्रैल को चुनाव था, कांग्रेसी जान रहे हैं कि वो हारेंगे परंतु वो सड़कों पर थे, बूथों पर थे, उन्होंने बकायदा वोटर को बूथ तक पहुंचाने हेतु कई वाहन लगाए हुए थे, परंतु भाजपा कार्यकर्ताओं में एक अलग ही लेवल का आत्मविश्वास दिखाई दे रहा है, उसे पूरा भरोसा है कि वोटर खुद आयेगा और इन्हें ऐसे वोट देकर जायेगा जैसे उसका इन पर कोई उधार बाकी है..*
*दरअसल कार्यकर्ता चुनाव प्रचार प्रसार में पार्टी के बाहर से आने वाले पदाधिकारियों के संग फोटो सेशन, उनके स्वागत सत्कार, उनके संग फोटो सेशन करवाकर नजदीकियां बढ़ाने की जुगत में और उम्मीदवार के सामने दिखावा और गायब अर्थात उम्मीद के अनुरूप किसी भी प्रकार न तो प्रचार हुआ और न तो किसी तरह का जनसंपर्क……

चाहे आपने कितने ही अच्छे काम किए हों पर भारत वो देश है जहां आपके जिंदा होने का सबूत देना पड़ता है, फिर चाहे वो चुनावी समय में ही बस देना पड़े, लेकिन आप यहां भी अगर मुर्दों की तरह रहेंगे तो इसके परिणाम आपको स्वयं भुगतने होंगे..*

.सांसद–विधायक के बाद अब कार्यकर्ताओं में भी यही विश्वास कितना घातक हो सकता है ये भाजपा को समझना होगा..जिसे आप विश्वास समझ रहे हैं असल में जनता इसे आपका घमंड समझेगी, जो की देखा जाए तो एकदम सही है, और एक दिन उतार कर फेंक देगी आपको नीचे..

नीचले स्तर पर इस तरह की लापरवाही का भुगतान ऊपर बैठे ईमानदार लोगों को भुगतना पड़ेगा ये निश्चित है..उनकी पूरी की पूरी मेहनत धरी की धरी रह जाएगी..इस पंचवर्षीय में न सही आने वाले समय में…अगर भाजपा चाहती है कि ऐसा न हो तो अभी भी बहुत समय बाकी है..अब इन्हें सभंल जाना चाहिए..!!
फिर भी अगर भावना वश आवेश में अति ज्यादा, असंगत, अयुक्तियुक्त लिख दिया गया हो तो क्षमा प्रार्थना। आपका शुभकाक्षी।

Author