
बीकानेर,भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार इस वर्ष भी आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस बार यह कार्यक्रम 02 से 15 अगस्त तक तीन फेज में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि तीन फेज में होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत अधिकतम इवेंट आयोजित कर उन्हें हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड भी करें।
तिरंगा वॉलंटियर्स के रूप में पंजीयन कराएं
जिला कलेक्टर ने आमजन से आह्वान किया कि वे हर घर तिरंगा वेबसाइट पर जाकर तिरंगा वॉलंटियर्स के रूप में खुद का पंजीयन करवाएं। हर घर तिरंगा वेबसाइट पर किए गए तिरंगा वॉलंटियर्स के पंजीयन के आधार पर ही राज्य की रैंकिंग भारत सरकार द्वारा की जाएगी। लिहाजा अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन करें।
तीन फेज में हो रहा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन
इससे पूर्व एडीएम सिटी रमेश देव ने पीपीटी के जरिए बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन तीन फेज 02 से 08 अगस्त, 09 से 12 अगस्त और 13 से 15 अगस्त तक किया जा रहा है। प्रथम फेज के कार्यक्रमों का आयोजन द्वितीय फेज में किया जाएगा। प्रथम फेज के अंतर्गत स्कूल दिवारों व बोर्ड पर तिरंगा से सजावट, राजकीय भवनों व शैक्षणिक संस्थाओं में प्रदर्शनी,तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, तिरंगा राखी बनाओ वर्कशॉप व प्रतियोगिता का आयोजन शामिल है।
देव ने बताया कि द्वितीय फेज में 09 से 12 अगस्त तक प्रथम फेज की गतिविधियों के साथ साथ प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन, गांव गांव में श्रमदान, जल जीवन मिशन संरचनाओं की सफाई, नाली सफाई, पाइपलाइन में वाटर लीकेज बंद करना, जल संरक्षण, जल व स्वच्छता संबंधी सुविधाओं को देशभक्ति थीम से पेंट करना शामिल है।
13 से 15 अगस्त तक सभी राजकीय व निजी कार्यालयों व घरों पर फहराया जाएगा तिरंगा
तृतीय फेज में 13 से 15 अगस्त तक सभी राजकीय व निजी कार्यालयों के साथ साथ निजी भवनों पर ध्वज फहराया जाएगा। निजी भवनों व कार्यालयों पर ध्वजारोहण को लेकर लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा राजकीय भवनों की तिरंगा रंग की एलईडी से सजावट, प्रमुख बाजारों में लाइट, रंगोली व दीपक से सजावट की जाएगी।
13 अगस्त को तिरंगा यात्रा व तिरंगा रैली का आयोजन
देव ने बताया कि 13 अगस्त को प्रात 8 से 11 बजे तक तिरंगा ध्वज को हाथ में लेकर प्रत्येक गांव और वार्ड में तिरंगा यात्रा का आयोजन व दोपहर 1 बजे सभी धर्म के व्यक्तियों, विद्यार्थियों के साथ हम एक साथ हैं की भावना के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत, वार्ड में बाइक रैली, साइकिल रैली, ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी।
तिरंगा केनवास, तिरंगा प्रदर्शनी व मेले का आयोजन
एडीएम सिटी ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक हर ग्राम पंचायत में मुख्य बाजार, ग्राम पंचायत कार्यालय, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, आंगनबाड़ी, बस स्टैंड पर एक तिरंगा केनवास लगाया जाएगा, जिस पर आमजन अपने हस्ताक्षर व देशभक्ति की भावना लिख सकें। 14 अगस्त को प्रात 09 बजे से शाम 06 बजे तक प्रत्येक ग्राम पंचायत तिरंगा प्रदर्शनी व मेले का आयोजन किया जाएगा।
तिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम व ध्वजारोहण कार्यक्रम
एडीएम सिटी देव ने बताया कि 14 अगस्त की शाम 07 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत, ब्लॉक मुख्यालय और जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर रविन्द्र रंगमंच पर यह कार्यक्रम होगा। 15 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत, ब्लॉक व जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम करणी सिंह स्टेडियम में सुबह 09 बजे से आयोजित होगा। बैठक में नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, सीईओ जिला परिषद सोहन लाल समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।