Trending Now


 

 

बीकानेर,फ्रेंड्स क्लब सेवा संस्था पाबू चौक नई लाइन गंगा शहर बीकानेर के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन आज सोमवार को पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका के भाई हनुमानमल रांका, समाजसेवी किशन लाल सांड, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के युवा अध्यक्ष मदन गोपाल लावट, समाज सेवी अनिल धुपड के द्वारा उद्घाटन किया गया। संस्था के अध्यक्ष नवरत्न दैया ने बताया कि बाबा रामदेव जी के मेले को देखते हुए मेले में पैदल जाने वाले यात्रियों के सहयोग हेतु संस्था द्वारा 21 अगस्त से 27 अगस्त तक बीकानेर से 110 किमी पत्थर जीएसएस के सामने भव्य कैंप लगाया जाएगा। कोषाध्यक्ष जयकिशन सोनी ने बताया कि संस्था द्वारा पैदल यात्रियों के लिए चाय, बिस्कुट ,नाश्ता, चिकित्सा, शीतल जल,भंडारे के साथ ही नहाने धोने की व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी। इस दौरान समाज सेवी दीपक देया, चांद रतन टाक, मनोज दैया, सुरेन्द्र चोधरी, श्याम गहलोत, लकी गहलोत, सुरज दैया, सीताराम लखेसर, मोहित सोनी, निखिल, भैराराम, सचिन, प्रेम, अजय गोयल, नारायण सोनी, माणक सोनी, एडवोकेट अनिल सोनी सहित अनेक कार्यकता उपस्थित रहे।

Author