
बीकानेर में आज रमजान के दूसरे शुक्रवार को शहर की सभी मस्जिदों में जुमा की नमाज अदा की गई। बड़ी संख्या में रोजेदार मस्जिद पहुंचे और नमाज पढ़ने के बाद प्रेम,भाईचारा, शांति एवं खुशहाली के लिए अल्लाह से दुआ मांगी। मस्जिदों में मौलाना ने रमजान और रोजे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रमजान हर परिस्थिति में सब्र करने का सबक सिखाता है। रोजे की हालत में रोजेदार गरीबों की भूख प्यास का एहसास करता है। आज कई मस्जिदों में टेंट की व्यवस्था भी की गई थी