
बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में इंस्टिट्यूट स्पोर्ट्स काउंसिल के तत्वावधान में फ्रेशर्स स्पोर्ट्स मीट “प्रारंभ 2025” का आयोजन 26 और 27 अगस्त को किया जाएगा। इस दो दिवसीय खेल महोत्सव में बी.टेक., एमबीए, एमसीए, बीबीए एवं बीसीए पाठ्यक्रमों के लगभग 400 नवप्रवेशित विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम जैसे लोकप्रिय खेलों के साथ ही एथलेटिक्स स्पर्धाएँ—डिस्कस थ्रो, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद—भी आयोजित की जाएँगी। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, टीम वर्क एवं शारीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करना है।
फ्रेशर्स स्पोर्ट्स मीट “प्रारंभ 2025” का औपचारिक शुभारंभ कल प्रातः 10:00 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश जाखड़ द्वारा किया जाएगा। दो दिवसीय इस आयोजन के अंत में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि इस आयोजन से नवप्रवेशी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और खेलों में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा ही नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन और सहयोग की भावना विकसित करने का भी माध्यम हैं।