










बीकानेर,राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर,राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन उल्लास पूर्वक किया गया। बीए तृतीय वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के वरिष्ठ विद्यार्थियों के द्वारा किये गए इस आयोजन में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए बहुत सारे फन गेम्स खिलाए गए। साथ ही नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां भी दीं। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो बबीता जैन ने इस अवसर पर नव प्रविष्ट विद्यार्थियों को महाविद्यालय की परंपराओं से अवगत करवाया तथा महाविद्यालय में आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मिस फ्रेशर एवं मिस्टर फ्रेशर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें नए विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। दीपिका गहलोत मिस फ्रेशर तथा अमित चौधरी को मिस्टर फ्रेशर के ख़िताब से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन वंशिका मेघवाल ने किया।
