Trending Now




बीकानेर,युवा भारत पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में पिछले12मई2024से सभी वर्ग के विद्यार्थियों व युवाओं, बच्चों, मातृशक्ति हेतु बाबा रामदेव पार्क में चल रहे निःशुल्क योग एवं खेलकूद संस्कार शिविर का समापन 25 जून को हुआ, समापन समारोह (पतंजलि वार्षिक उत्सव) के रूप में मनाया
शिविर के संचालक नंदकिशोर गहलोत ने बताया कि शिविर के समापन पर वैदिक यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें निःशुल्क योग एवं खेलकूद संस्कार शिविर में भाग लेने वाले सभी युवा व बच्चों ने प्रातःकालीन योग सत्र के बाद वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ अपनी आहुतियां अर्पित की यज्ञ के अनुष्ठान में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर के हर युवा वर्ग व योग साधक महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक वैदिक मंत्रों के साथ हवन यज्ञ किया समापन समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसके तहत शिविर के प्रतिभागी युवाओं व छोटे-छोटे बच्चों द्वारा विभिन्न योगासनों पर,देशभक्ति व आध्यात्मिक से प्रेरित विभिन्न प्रकार की शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई युवा भारत के भवानी शंकर सांखला ने बताया कि समापन समारोह के अवसर पर के मुख्य अतिथि नवलेश्वर मठ के संत विलासनाथ जी महाराज, विशिष्ट अतिथि डॉ सुरेश सैनी सहायक निदेशक आयुर्वेदिक विभाग बीकानेर,श्री नरेंद्र जी बारहठ भारत स्वाभिमान संरक्षक,नरेंद्र सुथार पतंजलि योग समिति संरक्षक, स्नेहा नारंग महिला राज्य कार्यकारिणी सदस्य,सुनीता गुर्जर सोशल मीडिया प्रभारी, काशीनाथ जोशी वरिष्ठ योग साधक,लक्ष्मण राम जी प्रजापत कोषाध्यक्ष,उमा शर्मा महिला प्रभारी, लालचंद जी,जी.डी सागर जी,कमला जी,इंदु जी,गोविंद जी व्यास साइबर थाना इंस्पेक्टर, शिवजी सारस्वत गायत्री परिवार, हितेंद्र मारु,रामेन्दर हर्ष,विकास जोशी,गिरधारी सांखला,राकेश सांखला, जयचंद उपाध्यय,कैलाश स्वामी,आदि मौजूद रहे

Author