Trending Now




बीकानेर,वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत आज राज्य भर से 1080 तीर्थयात्री तिरुपति के लिए रवाना हुए। सीनियर सिटीजन ट्रेन जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से सुबह 11.50 बजे रवाना हुई।

इसमें जयपुर संभाग के अलावा बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग के यात्री दुर्गापुरा से ट्रेन में सवार हुए। जहां भरतपुर संभाग के यात्री सवाईमाधोपुर से ट्रेन में सवार हुए, वहीं कोटा व उदयपुर संभाग के यात्री कोटा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत यह सातवीं ट्रेन रवाना हुई है। जयपुर से 745 वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन से रवाना किया गया। इसमें जयपुर और दौसा जिले के 165 यात्री सवार थे। जबकि झुंझुनूं, सीकर व अलवर जिले के 175 यात्री रवाना हुए। जोधपुर संभाग, अजमेर संभाग, बीकानेर संभाग सहित हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के यात्री जयपुर से ही रवाना हुए। इससे पहले सुबह जयपुर, बीकानेर, जोधपुर और अजमेर मंडल के यात्रियों को जयपुर दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर बुलाया गया था। यात्रियों के साथ उनके परिजन भी आ गए। इसी ट्रेन में भरतपुर मंडल के 75 वरिष्ठ नागरिक सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से सवार हुए, जबकि कोटा व उदयपुर मंडल के 260 यात्री कोटा रेलवे स्टेशन से रवाना हुए।

यात्री 15 दिसंबर को तिरुपति पहुंचेंगे
वरिष्ठ नागरिक 15 दिसंबर को सुबह चार बजे तिरुपति पहुंचेंगे। इसके बाद श्रद्धालु तिरुपति बालाजी के दर्शन करेंगे। यात्री यहां दो दिन रुकेंगे और 17 दिसंबर को वापस लौटेंगे। सभी यात्री 18 दिसंबर को वापस जयपुर लौटेंगे।

कहां से कितने यात्री तिरुपति जा रहे हैं
मंडल – वरिष्ठ नागरिक यात्री
जयपुर – 340
जोधपुर – 175
बीकानेर – 40 (हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर से भी 40 यात्री हुए अलग)
अजमेर – 150
भरतपुर – 75
कोटा – 98
उदयपुर – 162

Author