बीकानेर,रविवार को आयोजित राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा रीट आयोजित की गई। परीक्षा के लिए सुबह सुबह ही समस्त परीक्षा केंद्रों पर भीड़ का जमावड़ा शुरू हो गया।
ऐसे में शहरी परकोटे में आये समस्त परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों के लिए साले की होली निवासी एम.डी. किराडू एवम उनकी टीम के द्वारा निःशुल्क चाय, नाश्ते की व्यवस्था की गयी।
किराड़ू ने बताया कि शहरी परकोटे के 6 परीक्षा केंद्रों पर निःशुल्क चाय, नाश्ते की व्यवस्था की गई। जिनमे बेसिक कॉलेज, सिटी दम्माणी स्कूल, बेसिक स्कूल भाग संख्या 3 एवम 4, बिन्नानी कॉलेज आदि परीक्षा केंद्रों पर निःशुल्क चाय, नाश्ते की व्यवस्था की गई।
किराड़ू ने बताया कि इस कार्य मे आदेश भार्गव, लोकेश स्वामी, किशन थानवी, ज्योति थानवी आदि सदस्यों ने सहयोग किया।