Trending Now












बीकानेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप आमजन की मूलभूत सुविधा पानी के लिए नहर बंदी व भीषण ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से प्रदेश महासचिव डॉ मिर्जा हैदर बेग ने आमजन को अधिकाधिक पानी सरलता से उपलब्ध हो सके इसके लिए वार्ड नं 41 के आमजन हेतु विभाग से निशुल्क टैंकर जरूरतमंदों के लिए मंगवाकर पानी उपलब्ध करवाया वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 270 टैंकर सप्लाई किए जा रहे हैं वर्तमान में बीकानेर के शहरी क्षेत्र के तीनों उपखण्डों के 29 हेड वर्क्स और 66 ट्यूबवेल के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह तवर ने बताया कि हम आमजन को पानी की सप्लाई निरंतर कर रहे हैं हमारा यह प्रयास है कि कोई भी क्षेत्र का निवासी पानी के लिए मांग करता है तो हम वहां टैंकरों के माध्यम से उसकी पूर्ति करने का भरसक प्रयास कर रहे है आमजन को पानी की समुचित व्यवस्था मिले यही हमारा प्रयास है । डॉक्टर मिर्जा हैदर बेग ने बताया कि हम विभाग के माध्यम से कच्ची बस्तियों टेल क्षेत्र में तो पानी के टैंकरों की सप्लाई कर ही रहे हैं कि इसके अतिरिक्त पीबीएम सेटेलाइट या कोई भी सार्वजनिक स्थान या धार्मिक स्थानों पर पानी की कमी है तो वहां भी टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाने में सहायता कर रहे है । विभाग ने एक कंट्रोल रूम बना रखा है जिसका नंबर 0151 222 64 54 है जिस पर कोई भी व्यक्ति अगर उस क्षेत्र में पानी की कमी है तो फोन कर सकता है उसके नजदीकी ट्यूबवेल से टैंकर के माध्यम से शीघ्र पानी भेजा जाएगा ।

Author