Trending Now












बीकानेर, बीकानेर में इतिहास बना रहे 14वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में जहां संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है, वहीं आधुनि​क विज्ञान के अविष्कारों से भी बीकानेरवासियों को रू—ब—रू करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में एस्ट्रोनाइट स्काई टूरिज्म पर टेलिस्कोप से अं​तरिक्ष के ग्रह देखने को लोग उमड़ रहे हैं। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम के पीछे के फूड कोर्ट वाले गेट के पास लगे आधुनिक उपकरणों से चंद्रमा, बृहस्पति, शुक्र, मंगल आदि ग्रहों को देख आश्चर्यचकित हो रहे हैं।

यह प्रदर्शन नेशनल साइंस सेंटर के सहयोग से स्पेस इंडिया कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के शिवम गुप्ता बताते हैं कि टेलिस्कोप के अलावा कैमरा लगे राकेट के जरिए पूरे शहर और आसपास के क्षेत्र का अवलोकन भी करवाया जा रहा है।

Author