बीकानेर,जिले के पांच निजी सोनोग्राफी केंद्रों पर गर्भवतियों के लिए निशुल्क अल्ट्रासाउंड सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। कोई भी गर्भवती प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह की 9, 18 व 27 तारीख को किसी भी सरकारी अस्पताल में आयोजित एएनसी शिविर में दिखा कर पर्ची के आधार पर इन 5 निजी सोनोग्राफी केंद्रों पर निशुल्क सोनोग्राफी सेवा प्राप्त कर सकती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान गर्भवतियों को निशुल्क सोनोग्राफी सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु जिले की पांच निजी सोनोग्राफी केंद्रों को अनुबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गर्भवती की गर्भकाल के दौरान कम से कम 4 जांचें आवश्यक होती हैं, प्रत्येक माह की 9, 18 व 27 तारीख को जिले के प्रत्येक सरकारी अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाकर प्रयास किया जाता है कि प्रत्येक गर्भवती की चिकित्सक द्वारा जांच हो जाए। इन तारीखों पर यदि राजकीय अवकाश हो तो उसके अगले दिन शिविर आयोजित होते हैं। इस दौरान वजन, ऊंचाई, पेट, हिमोग्लोबिन, रक्त, सिफलिस, एचआईवी आदि जांचों के साथ-साथ सोनोग्राफी भी करवाई जाती है परंतु राजकीय संस्थानों पर अत्यधिक लाभार्थियों की संख्या होने के कारण पांच निजी संस्थानों को भी अनुबंधित किया गया है ताकि गर्भवतियों को निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध हो सके।
*ये हैं अनुबंधित निजी सोनोग्राफी केंद्र*
डॉ अबरार ने बताया कि पीबीएम अस्पताल के सामने जीवन रक्षा न्यूरोस्पाइन व ट्रॉमा सेंटर स्थित वात्सल्य एडवांस सेंटर, गंगा शहर रोड़ स्थित चिरंजीवी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, उदासर के सोनी मार्केट स्थित उर्मिला नर्सिंग होम, पिपली चौक नोखा स्थित सुराणा नर्सिंग होम व श्रीडूंगरगढ़ के संजीवनी सोनोग्राफी सेंटर पर यह सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध है। सोनोग्राफी केंद्रों द्वारा की गई सोनोग्राफी के एवज में सरकार द्वारा इन्हें पुनर्भरण किया जाएगा, लाभार्थी को इसके लिए एक पैसा भी भुगतान नहीं करना होगा।