Trending Now




बीकानेर,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सोशल ग्राम यूथ फाउंडेशन के बैनर तले पिछले 4 महीनों से लगातार कच्ची बस्तियों में रहने वाली समस्त महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के क्रम में निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण करने का कार्य आज भी किया गया जिसमें बीकानेर प्रभारी प्रियंका भारद्वाज ने बताया कि हम सोशल ग्राम फाउंडेशन के तहत विभिन्न प्रकार के सेवा के कार्य कर रहे हैं जिसमें गरीब बच्चों को भोजन, महिलाओं की सुरक्षा व स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न प्रकार के कार्य हमारी बीकानेर कार्यकारणी द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। साथ ही ज्ञात रहे कि हमने पिछले महीने राजकीय डूंगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ सत्यनारायण जाटोलिया के निर्देशन में 200 बालिकाओं को आत्मरक्षा का भी प्रशिक्षण दिया। कार्यकारिणी सदस्य निशा ने बताया कि राजकीय डूंगर महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ महेंद्र सिंह सोलंकी ने सेनेटरी नैपकिन वितरण का इस महीने स्पॉन्सर किया और सभी कार्यकारिणी सदस्यों को सफलता पूर्वक कार्य करने का आशीर्वाद भी दिया। साथ ही कार्यकारिणी के सदस्य कोमल देपावत, मोहनलाल, मीडिया प्रभारी विजय कपूर और ललित कुमार उपस्थित रहे।

Author