Trending Now




बीकानेर, भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क पंजीकरण करवाया जाएगा।
संयुक्त श्रम आयुक्त ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के पंजीयन लिए पंजीयन कार्य नागरिक सेवा केंद्र द्वारा अथवा श्रमिक द्वारा स्वयं पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। यह पंजीयन निशुल्क होगा तथा पंजीयन होने पर श्रमिक को 12 अंकों का ई-श्रम कार्ड प्राप्त होगा। ई-श्रम कार्ड बनने पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि ई-श्रम कार्ड पंजीयन के लिए नरेगा श्रमिक, निर्माण श्रमिक, लघु एवं सीमांत कृषक, कृषक मजदूर, खनन मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, मिड डे मील कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, सब्जी व फल विक्रेता, मंडी मजदूर, पशुपालक, कूली, ई रिक्शा चालक, ऑटो रिक्शा चालक, अखबार विक्रेता, कोचिंग एवं अन्य असंगठित श्रमिकों को पात्र माना गया है। इसमें 16 से 59 वर्ष के व्यक्ति जो आयकर दाता नहीं है तथा ईपीएफओ एवं ईएसआईसी से जुड़े हुए नहीं हैं, वे अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

Author