Trending Now




बीकानेर,आर.एल.जी. बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा पवन पुरी ब्लू मून स्कूल में नि:शुल्क राखी मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया|

संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि घरेलू सामान मोली,धागा, कागज,बटन, टेप इत्यादि से बच्चियों को हस्तनिर्मित राखी बनाना सिखाया गया| जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाना व उनकी रचनात्मकता क्रियात्मकता को निखारना रहा|
वर्कशॉप में श्रीमती स्मिता अग्रवाल द्वारा बच्चों को उनके भैया की तस्वीरों के साथ कस्टमाइज राखी बनाना सिखाया गया|
स्मिता अग्रवाल व नीति शर्मा ने बताया कि इस वर्कशॉप के द्वारा बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ चाइनीस राखियों का बहिष्कार करना मुख्य उदेश्य है | वर्कशॉप में सभी सामग्री भी संस्थान द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराई गई|
कार्यक्रम को सफल बनाने में नीति शर्मा,प्रीति स्वामी, अंजू चावरियां की महत्वपूर्ण भूमिका रही|

Author