बीकानेर। सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी (शहर) बीकानेर एवं फ्लोरल हॉस्पिटल संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 3 अक्टूबर को शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में निशुल्क हड्डी एवं दंत रोग चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
फ्लोरल हॉस्पिटल के डॉ. पंकज मोहता ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक हड्डियों की जांच, परामर्श व इलाज करेंगे। घुटनों ,गठिया व कमर दर्द के लिए विशेष जांच की जाएगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस शिविर में डा. पंकज मोहता व डा.नितिन सोनी अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर खून की जांच, एक्सरे की सुविधा एक्सरे की सॉफ्ट कॉपी, घुटने के दर्द के मरीजों की पीआरपी थेरेपी आदि की सुविधा निशुल्क रहेगी। कमर दर्द, गठिया, सायटिका, कोहनी, हाथ-पैर समेत हड्डी रोग से सम्बंधित जानकारी भी दी जाएगी।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि शिविर में आने वाले कमर दर्द के मरीजों को नर्व रूट ब्लॉक इंजेक्शन भी निशुल्क लगाया जाएगा। इसके अलावा दांतों की जांच व परामर्श की सुविधा भी शिविर में उपलब्ध रहेगी ।कोई मरीज यदि अपना हिलता हुआ या खराब दांत निकालना चाहे तो यह सुविधा भी शिविर में उपलब्ध करवाई जाएगी।
शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
शिविर सह प्रभारी जिला महामंत्री नरेश नायक ने बताया कि इस शिविर का लाभ उठाने के लिए शुक्रवार, 2 अक्टूबर तक पंजीयन करवाया जा सकता है। शिविर के लिए कुल 100 मरीजों का ही पंजीयन किया जाएगा।
पंजीयन का समय सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। पंजीयन के लिए 9461473156, 7976728550 पर सम्पर्क किया जा सकता है।