बीकानेर,अजमेर उर्स के मौके पर बीकानेर से पैदल जाने वाले जायरीनों की चिकित्सा सेवा के लिए मेडिकल टीम वाहन की रवानगी मौहल्ला कस्साईबान सुभाष मार्ग से
गुरुवार की सुबह हुई।
ख्वाजा गरीब नवाज मेडिकल कमेटी के अध्यक्ष डॉ शब्बीर अली पंवार ने बताया कि मेडिकल फ्री वाहन सेवा गाड़ी को पूर्व महापौर हाजी मकसूद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रवानगी करते समय पूर्व महापौर हाजी मकसूद ने सेवा के इस कार्य को प्रेरक बताया। इस मौके पर अनवर अजमेरी, पार्षद रमजान अली कच्छावा, पार्षद प्रफुल्ल हटिला, पार्षद जावेद पडिहार, सहयोगी सैय्यद अख्तर, वसीम कल्लर, गुलाम दस्तगीर, यासीन खां लोदी, खुर्शीद अहमद, माणक चौहान, राजन जैदिया, शब्बीर चौहान, मौहम्मद दीन, सलीम पडिहार, भंवरू खां जावच, सैय्यद सोफीन, असलम अली एवं अन्सार
जगदीश सोलंकी, आदि मौजूद थे।
यह जानकारी मेडिकल सेवा वाहन के कप्तान डॉक्टर शब्बीर पंवार दी है।और उन्होंने बताया कि यह हमारी संस्था द्वारा 33 वीं सेवा अजमेर पैदल यात्रियों के लिए जा रहीं हैं।