Trending Now












बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन व फ्लोरल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शिववैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में हड्डी, दंत रोग एवं एक्यूप्रेशर नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया। क्लब सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका, डिस्ट्रिक्ट गर्वनर इलेक्ट 2022-23 राजेश चूरा तथा क्लब अध्यक्ष पवन महनोत द्वारा किया गया। सचिव रामावत ने बताया कि घुटना दर्द, कमर दर्द, गठिया, सायटिका, कमर दर्द, दांत की सफाई, हिलता हुआ दांत निकालना आदि रोगों सम्बन्धी जांच व परामर्श नि:शुल्क दिया गया। शिविर में घुटने दर्द के 95 मरीजों के लिए पीआरपी थैरेपी, कमरदर्द मरीजों के लिए 75 नर्व रुट ब्लॉक इंजेक्शन व एक्सरे जांच नि:शुल्क की गई। शिविर में डॉ. पंकज मोहता, डॉ. नितिन सोनी, डॉ. ओमप्रकाश संगेलिया, समाजसेवी पवन पच्चीसिया व राहुल रामावत ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 231 लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। शिविर में एन-95 मास्क वितरित कर लोगों को मास्क लगाए रखने की समझाइश भी की गई। ट्री गार्ड सहित लगाए पौधे.रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के रमेश भाटी ने बताया कि शिव वैली में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। भाटी ने बताया कि गुलमोहर के वृक्ष लगाकर उन्हें ट्री गार्ड के साथ सुरक्षा भी प्रदान की गई। भाटी ने बताया कि पौधरोपण का यह सही समय है इसलिए अधिकाधिक पौधरोपण कर प्रकृति व पर्यावरण को सहेजा जाए। यह रहे उपस्थित शिविर व पौधरोपण में रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के विमल चांडक, उपाध्यक्ष श्रीलाल चांडक, गौरीशंकर सोमानी, महेन्द्र साध, आलोक थिरानी, गुलाब सोनी, कुलदीप यादव, वीरेन्द्र आर्य, ऋषि आचार्य, हेमन्त शर्मा, कपिल लढ्ढा, सुरेश राठी, मोहित करनाणी आदि उपस्थित रहे।

Author