
बीकानेर,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च, 2025 को सिद्धार्थ फिजियोथैरेपी सेंटर, यूको बैंक के पास, पुरानी लेन, गंगाशहर बीकानेर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा की जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ होगी।
शिविर में रजिस्ट्रेशन निशुल्क है। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. खुशबू जोशी अपनी सेवाए देंगी। शिविर में विभिन्न रोगों जैसे माहवारी में अनियमितता, ज्यादा मात्रा में होने वाले मासिक धर्म, पेट के निचले हिस्से या योनि में होने वाला दर्द , हॉर्मोन असंतुलन, गर्भाशय, अंडाशय, एंडोमेट्रियोसिस आदि की निशुल्क जाँच कर उनका निदान किया जाएगा। शिविर में अन्य कई तरह की जांचे भी निःशुल्क की जाएगी साथ ही आवश्यकतानुसार फिजियोथैरेपी भी की जाएगी।
सिद्धार्थ फिजियोथैरेपी सेंटर के डॉ. निमित सक्सेना ने बताया कि गंगाशहर के कोलकाता प्रवासी श्री संजय चोपड़ा द्वारा संचालित सिद्धार्थ फिजियोथैरेपी सेंटर गंगाशहर पर नियमित रूप से बहुत कम दरों पर फिजियोथैरेपी भी की जाती है।