बीकानेर, श्री ब्राहमण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी बीकानेर द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श जांच शिविर दिनांक 9 जुलाई रविवार को प्रात: 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक श्री ब्राह्मण स्वर्णकार तीन गुवाड़ पंचायती भवन, महर्षि दयानंद मार्ग ग्राउंड फ्लोर बीकानेर में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम समन्वयक प्रेमप्रकाश सोनी ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर का उदघाटन राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ.बी डी कल्ला करेंगे। सोसायटी अध्यक्ष सुन्दरलाल भजूड़ ने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.लोकेश सोनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.वन्दना सोनी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.नितिन सोनी, कान नाक गला विशेषज्ञ डॉ.शरद यादव, श्वास एवं दमा रोग विशेषज्ञ डॉ.रवि चांडक, मनो रोग विशेषज्ञ डॉ.निशांत चौधरी, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.पारुल यादव, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.दीपिकासिंह और शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.मोहम्मद इश्तियाक अपनी सेवाएं देंगे। कार्यक्रम समन्वयक महेश आर्य ने बताया कि इस शिविर में बीएमडी द्वारा हड्डियों की जांच, यूरिक एसिड, शुगर, बीपी एवं ईसीजी जांचें नि:शुल्क होंगी।