बीकानेर,सेठ चंपकमल गुलाब देवी सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट व महावीर इंटरनेशनल बीकानेर की ओर से 17 फरवरी शनिवार को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक निःशुल्क नेत्र एवं सामान्य स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
ट्रस्ट के संरक्षक नरेन्द्र सुराणा ने बताया कि शिविर में आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष जोशी, श्रीराम हॉस्पिटल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ.बलवान सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एम.पी.खत्री, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रीति राजपुरोहित, नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ.रमेश कड़ेला, दर्द रोग पेन स्पेलिस्ट डॉ. प्रवेश कुमार तनेजा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.काम्या तनेजा सेवाएं देंगे।
शिविर संयोजक सुरेश गुप्ता ने बताया कि सुश्रावक ऋषभ सुराणा की स्मृति में आयोजित शिविर में विभिन्न तरह की जांचें निःशुल्क की जाएगी तथा चयनित नेत्र रोगियों का ऑपरेशन आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय बीकानेर में रविवार को किया जाएगा।
कृत्रिम अंगों का वितरण
महावीर इंटरनेशनल बीकानेर की ओर से ही 17 मार्च 2024 को बीकानेर में निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण का शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में कृत्रिम अंग प्राप्ति के लिए संस्था अध्यक्ष नरेन्द्र सुराणा 94141-38602, शिविर संयोजक सुरेश गुप्ता 94141-39908, संस्था सचिव संतोष कुमार बांठिया 94141-37145 पर पंजीयन करवाया जा सकता है।