Trending Now












बीकानेर,अवादा फाउंडेशन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत जालवाली के नूरसर ग्राम में निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्त जांच शिविर का आयोजन रखा गया।
अवादा फाउंडेशन के प्रबन्धक मनीष पाण्डे एवं सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि शिविर में 208 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, इतने ही लोगों को दवाइयां वितरित की गई इसके साथ ही 122 लोगों की रक्त जांच की गई, शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी निभाई।
शिविर के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश मेहरा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि फारुख थे।
अवादा फाउंडेशन के दीपेश टांक एवं जिज्ञासा सिंह ने बताया कि शिविर में चिकित्सको के रूप में डॉ शेफाली दाधीच, डॉ सोनम दहिया, डॉ पूनम खींची, डॉ भावना दास, डॉ सुशीला चौधरी, डॉ समीर खान सहित कई लोगों ने अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान की।
सभी चिकित्सकों का मनमोहन अग्रवाल, समीरकुमार सिंह, पुनीत सिंगोदिया, शिवांसु पाण्डे, प्रतीक एम एस ने पुष्प गुच्छ एवं पौधे भेंट किए गए, कार्यक्रम में अभय सिंह, विवेक द्विवेदी, कृष्णकुमार वर्मा, रोहित पाठक, सूरज सींवर, राकेश, अजय कुमार, भंवरलाल सिंह, करण सिंह शेखावत सहित कई मुख्य लोगों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

Author