Trending Now




बीकानेर,जीवनरक्षा हॉस्पिटल में  गैस्ट्रो एंड लिवर सेण्टर के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग की ओर से फाइब्रोस्कैन मशीन द्वारा नि:शुल्क लिवर जांच शिविर मंगलवार को लगा जिसमे दर्जनों लोगों ने इसका लाभ लिया। गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. निशांत वर्मा ने बताया कि फाइब्रोस्कैन मशीन द्वारा लिवर में बीमारी की शुरुआती स्टेज का पता लगाया जा सकता है। यह बिल्कुल अल्ट्रासाउंड की तरह जांच होती है जिसकी जांच रिपोर्ट महज 10 मिनट में ही मिल जाती है। इससे लिवर की बीमारी की स्थिति का पता चल जाता है। यह एक ओपीडी प्रोसीजर है, जो लीवर के मरीजों की चिकित्सा के लिए बेहद अहम साबित हो रहा है । लीवर में सिकुड़न की स्थिति साफ हो जाती है। कई बार फैटी लीवर एवं कैंसर में भी लीवर सिरोसिस होता है, ऐसे में फाइब्रोस्कैन जांच के जरिए निदान किया जा सकता है। अत्यधिक शराब सेवन, वसायुक्त खानपान, वायरल संक्रमण, मोटापा व शुगर, हिपेटाइटिस बी एवं सी के मरीजों में लीवर सिरोसिस का खतरा ज्यादा होता है। उन्होंने बताया कि लिवर की बीमारी के मरीजों को जांच के लिए अब बीकानेर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मरीज जीवनरक्षा न्यूरो स्पाइन एवं ट्रॉमा सेण्टर, बीकानेर के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में अपनी जांचें करा सकते हैं।

हॉस्पिटल मैनेजर सुनील शर्मा ने बताया कि अब जीवन रक्षा हॉस्पिटल में प्रत्येक मंगलवार को
फाइब्रोस्कैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी एवं हॉस्पिटल में सभी तरह की सुपरस्पेस्लिटी विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ हमारा उद्देश्य है की रोगी को कम से कम खर्चे में एक ही जगह सभी आधुनिक सुविधाएँ मिल जाये जिससे उन्हें जगह जगह न जाना पड़े और उनका समय और पैसे खराब ना हो, इसके आलावा निसंतानता के इलाज के लिए हमारे आई, वी. एफ. सेंटर का कार्य प्रगति पर जो जल्द ही शरू हो जायेगा। इस मोके पर हॉस्पिटल स्टाफ के साथ साथ गैस्ट्रोटेक्निशन सुरेंद्र सिंह ने अपनी सेवाएं दी।

Author