









बीकानेर,नवमोहिनी होमियो केयर द्वारा 26 अक्टूबर को स्व. नवनीत कुमार व्यास की प्रथम पुण्यतिथि पर निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। डॉ. चारूल व्यास ने बताया कि शिविर रविवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आचार्यों चौक स्थित एनडी मॉर्डन स्कूल में लगाया जायेगा। शिविर में गैस, एसिडिटी, कब्ज, माइग्रेन, सिरदर्द, पाइल्स, किडनी स्टोन (पथरी), स्त्री-पुरुष शारीरिक कमजोरी, स्त्री रोग, प्रसूति संबंधी समस्या, घुटनों का दर्द, ऑपरेशन के बाद की परेशानियाँ, पुराना जुकाम, गंजापन, चमड़ी के रोग, मस्से, पढ़ाई में कमजोरी, डिप्रेशन, शरीर में कंपन, शुगर, हृदय रोग, वेरिकोज़ वेन्स, सेक्स, लिवर, ब्लड प्रेशर की समस्या, मुंह में छाले, टी.बी., कैंसर, ट्यूमर, कान में पस या दर्द, दाँत में कीड़े या दर्द, पेट में दर्द या कीड़े, कमर दर्द, किडनी में सूजन या जलन, प्रोस्टेट, गठिया, हाथ-पैरों में ऐंठन, खून की कमी, अस्थमा, मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, चिकनगुनिया, बालों में डैंड्रफ, नशा मुक्ति, गेहूं या किसी भी अन्न से एलर्जी आदि अन्य रोगों का उपचार किया जाएगा।
