बीकानेर की केएम रोड व्यापार एसोसिएशन की ओर से आज निशुल्क हेलमेट बांटे गए।सड़क हादसों में होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस को यह निर्देश दिया गया है संडे को हेलमेट वितरण और हेलमेट जागरूकता कार्यक्रम के निर्देश के पश्चात आज पुलिस और व्यापार एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय निशुल्क हेलमेट वितरण का अभियान चलाया। इस निशुल्क हेलमेट कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज रमेश शर्वटा का कहना है मोटरबइक चलाने वाले 40 परसेंट बिना हेलमेट से मौत होती है इसी जागरूकता उद्देश्य से आज 100 से ज्यादा निशुल्क हेलमेट बांटे गए और लोगों को समझाया गया कि आप हेलमेट लगाएं आप सुरक्षित तो आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा इसी उद्देश्य से केएम रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रेम खंडेलवाल ने बताया कि दूसरे शहरों में हेलमेट पहन के लोग निकलते हैं तो आप लोग भी हेलमेट पहन के घर से निकले ताकि आपकी जान की सुरक्षा हो सके इसी उत्साह के साथ लोगों में हेलमेट लेने की मारामारी मची हुई थी उनका कहना है हेलमेट लेने वालों में भारी उत्साह होने से थोड़ी अव्यवस्था जरूर हुई है मगर लोगों को हम रोक रोक के हेलमेट दे रहे थे लोगों में भारी उत्साह था। इस मौके पर राजकुमार तवर,विक्की चड्ढा,विलियम शर्मा,नितिन अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।