Trending Now




बीकानेर, 5 मई कोठारी मेडिकल एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट में दिनांक 5 व 6 मई 2023 को प्रातः10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा

जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव माथुर अपनी सेवाऐं देंगे। इस शिविर में सीने में भारीपन, उच्च रक्तचाप, चलने में सांस फूलना, चक्कर आकर बेहोशी, धड़कन का कम या ज्यादा होना, पैरों व दिमाग की रक्तवाहिनियों में रूकावट हार्ट अटैक, कॉलेस्ट्रॉल का बढ़ना, दिल में छेद हृदय के वाल्व का खराब होना इत्यादि बिमारियों से पीड़ित मरीज लाभ उठा सकते हैं। कोठारी अस्पताल में हृदय रोग विभाग में ईको, टी.एम.टी., एंजियोग्राफी, ऐंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, सी आर टी डी आई सी डी व सभी वॉल्व सम्बन्धी समस्याओं का निदान किया जाता है। शिविर में हृदय रोग से सम्बन्धित जांचों का पैकेज मात्र 999 में दो दिन के लिए दिया जाएगा। कोठारी अस्पताल के कार्डियो डिपार्टमेंट भारत के सुप्रसिद्ध आर्टेमिक कार्डियो केयर के साथ ज्वॉइंट वेंचर (संयुक्त) है जो कि अत्याधुनिक मशीनों सिमंस कैथलेब, फिलिप्स की ईको एवं अन्य मशीनों से लैस है। विभाग में निरंतर चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत लाभ दिया जा रहा है।

Author