
बीकानेर,नॉएडा, एनसीआर || समाज सेवा भी कई तरह की होती है, कोई तन से करता है, कोई मन से करता है, कोई धन से करता है तो कोई निस्वार्थ भाव से करता है। जी हाँ, ऐसे ही निस्वार्थ भाव से डॉ. अभिषेक कंचन द्वारा बुटीक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (गवर्नमेंट कंपनी) के बैनर तले ‘वर्ल्ड हेल्थ डे’ के शुभावसर पर ‘फ्री हेल्थ चेकअप’ का आयोजन करके पुण्य का काम किया है और निस्वार्थ भाव से मरीजों का मुफ्त चेकउप करके मरीजों का आशीर्वाद और दुआएं प्राप्त की है। इस मौके पर दांतों के स्पेशलिस्ट डॉ. अभिषेक कंचन (डेंटिस्ट), डॉ. संदीप (ऑडिओमेट्री), डॉ. अक्षय चौहान (फिजिशियन), डॉ. विवेक (आई स्पेशलिस्ट), डॉ. आकांक्षा ने मरीजों का चेकउप किया। आयोजन के दौरान बुटीक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (गवर्नमेंट कंपनी) के मालिक डॉ. रोशन वर्मा ने सभी डॉक्टर्स का धन्यवाद करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।