
बीकानेर,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर 7 मार्च शुक्रवार को पवन लेबोट्ररी तथा लक्ष्मीनाथ भक्त मित्र मंडली के संयुक्त तत्वावधान में लक्ष्मीनाथ मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा। लैब के संचालक यादवलाल श्रीमाली ने बताया कि शिविर सुबह 8 बजे प्रारंभ होगा। जिसमें शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर की जांच निःशुल्क की जायेगी। लक्ष्मीनाथ भक्त मित्र मंडली के अध्यक्ष बच्छराज आचार्य ने कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है, जो महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। लक्ष्मीनाथ मंदिर में आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर से कई लोगों को लाभ मिलेगा, विशेष रूप से वे जो नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करवा पाते हैं।