Trending Now

बीकानेर,डॉ तनवीर मालावत हॉस्पिटल में चिकित्सा जगत में नवाचार करने में अग्रणीय नाम है जो की समय-समय पर विशेष सेवाओं को प्रदान करता रहा है इसी कड़ी में निशुल्क दंत चिकित्सक परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है ,इस शिविर में 19 वर्षीय अनुभवी वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ गुरजीत कौर द्वारा सेवाएं दी जाएगी ,यह शिविर डॉ तनवीर मालावत अस्पताल परिसर,पूर्व फोर्टिस कैंपस ,रानी बाजार सर्किल,बीकानेर में दिनांक 27 नवंबर 2021 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा I

डॉ गुरजीत कौर बीकानेर शहर की एक जानी मानी दंत चिकित्सक है ,उनके अनुभव का हमारे शहर बीकानेर को हमेशा ही लाभ मिलता रहा है I

दंत चिकित्सा के किसी भी प्रकार की बीमारी जैसे दांत भरना,दांत निकलना ,रुट कैनाल ,स्केलिंग एंड पोलिसिंग ,नए दांत बनाना इत्यादि शामिल है ,उनके अनुभव का हमारे अस्पताल में आकर लाभ उठाये व् अपना निशुल्क परामर्श शिविर में पहले से रजिस्ट्रेशन करवाए I

Author