Trending Now












बीकानेर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर *भाजपा के 20 दिवसीय “सेवा और समर्पण अभियान” के अंतर्गत रविवार को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर के तत्वावधान में मनोचिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ असवाल, वरदान हॉस्पिटल तथा एन.आर. असवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित वरदान हॉस्पिटल में निःशुल्क नशामुक्ति एवं मानसिक रोग निवारण शिविर का आयोजन रखा गया।*

*जिला महामंत्री और अभियान प्रभारी अनिल शुक्ला ने बताया* कि रविवार को प्रातः 9:00 से 1:00 तक वरदान हॉस्पिटल में आयोजित हुए इस निशुल्क शिविर में अनेक जरूरतमंद रोगियों ने
अनुभवी मनोचिकित्सक से परामर्श लेकर लाभ उठाया।

*मनोचिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ असवाल ने बताया* कि रविवार को आयोजित निशुल्क शिविर के दौरान सिरदर्द, अनिद्रा उदासी, पढ़ाई में मन नहीं लगना, घबराहट, बेचैनी एवं डिप्रेशन, शिजोफ्रेनिया, बाइपोलर डिसऑर्डर, यादाश्त का कम होना एवं शराब, डोडा, पोस्त, अफीम, हीरोइन आदि का नशा करने वाले रोगियों को रोग निवारण हेतु निःशुल्क परामर्श देकर सेवा कार्य किया गया।

*शिविर में उपस्थित शहर भाजपा जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने* डॉ. असवाल और वरदान हॉस्पिटल के स्टाफ को साधुवाद देते हुए कहा कि वर्तमान दौर में युवाओं में विभिन्न प्रकार के दबाव और पारिवारिक परेशानियों के कारण नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। इस समस्या के निवारण हेतु निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन करना एक पुनीत कार्य है।

*भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया* कि भाजपा के सेवा कार्यों की श्रृंखला में आज आयोजित हुए इस निशुल्क शिविर में अनेक रोगी लाभान्वित हुए हैं तथा विभिन्न प्रकार की मानसिक समस्याओं और नशामुक्ति हेतु दिया गया परामर्श रोगियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

शिविर में *भाजपा जिला प्रभारी ओम सारस्वत और जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के साथ जिला महामंत्री और अभियान प्रभारी अनिल शुक्ला, जिला महामंत्री नरेश नायक, जिला उपाध्यक्ष मधुरिमा सिंह, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, प्रोमिला गौतम, रानी बाजार मंडल महामंत्री पुखराज स्वामी, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्वा चांडक, ज्योति विजयवर्गीय* इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author