












बीकानेर,गंगाशहर में यूको बैंक के समीप स्थित सिद्धार्थ फिजियोथैरेपी सेंटर 16 जनवरी 2026 को नौंवी वर्षगांठ मनाने जा रहा है। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. निमित सक्सेना ने बताया कि समाजसेवी संजय चौपड़ा के सौजन्य से विगत नौ वर्षों से सिद्धार्थ फिजियोथैरेपी सेंटर का संचालन हो रहा है इसके साथ ही माह के प्रथम शनिवार को नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है। नौवीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक विशाल नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित होगा। शिविर में गंठिया रोग विशेषज्ञ डॉ. रजत रांका, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश सोनी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक बजाज, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. राधेश्याम नाई अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। बीएमडी (हड्डी) जांच, यूरिक एसिड जांच सहित अन्य जांचें नि:शुल्क रहेंगी।
