बीकानेर,एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में जिला एनसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को विश्व उच्च रक्त चाप दिवस (वर्ल्ड हाईपरटेंशन दिवस) पर निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि शिविर में उच्च रक्तचाप से बचाव की जानकारी से आमजन में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘मेजर योर प्रेशर एक्यूरेटली, कंट्रोल इट लीव लोंगर’ थीम पर आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्वस्थ जीवन शैली के लिए स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन भी किया जायेगा। जिला चिकित्सालय केएनसीडी प्रभारी डॉ. संजय खत्री द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा तथा विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की जायेगी। वहीं गैर संचारी रोगों की जानकारी दी जाकर उपचार किए जाएंगे।
शिविर में डॉ कुलदीप सैनी, डॉ. बी. के तिवारी, डॉ. अपूर्वा पारीक, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. राजश्री चालिया, डॉ. इशीका वशिष्ठ, डॉ. हिमांशु डॉ. इन्दु दायमा एवं अन्य चिकित्सकों के द्वारा शिविर में सेवाएं दी जाएगी। शिविर में हृदय रोग, हाईपरटेंशन, डायबिटिज संबंधित स्क्रीनिंग की जायेगी एवं आवश्यक बचाव एवं उपचार के बारे में बताया जायेगा।
शिविर में एनसीडी इकाई से डीपीसी इन्द्रजीत सिंह ढाका, पुनीत कुमार रंगा एफसीएलओं गिरधर गोपाल, उमेश पुरोहित, सुमन आचार्य, ऋषि गहलोत आदि कैम्प में सहयोग देंगे साथ ही आई.ई.सी मेटिरियल का प्रचार – प्रसार आम जनता में किया जायेगा।