Trending Now


 

 

बीकानेर,कोटा,राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में एंबिएंस केरला आयुर्वेदिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस में एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया।आरटीयू सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर एसके सिंह ने किया एवं उन्होंने शिविर का अवलोकन कर आगंतुक रोगियों से उनके स्वास्थ्य लाभ के बारे में चर्चा भी की।

एंबिएंस केरला आयुर्वेदिक चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष दीपा सुबीन ने शिविर में उपलब्ध सेंवाओं के बारे में बताया कि आयुर्वेदिक पद्धति से आंखो के रोग, हड्डी रोग, पाइल्स, साइटिका, तनाव, अनिद्रा, त्वचा रोग, पाचन तंत्र संबंधी रोग एवं जोड़ो के दर्द जैसी बीमारियों का नि:शुल्क परामर्श और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही, लाइव केरला पंचक्रम थैरेपी भी दी गई। एलोपैथिक चिकित्सकों ने भी सामान्य रोगों की जांच एवं परामर्श देकर सहयोग किया। साथ ही नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ कार्ड भी दिए गए। इस शिविर में आरटीयू के विद्यार्थियों एवं विभिन्न संकाय सदस्यों ने भी नि: शुल्क चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया।

शिविर शुभारम्भ के अवसर पर कुलगुरु प्रो. सिंह ने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो केवल रोगों का उपचार ही नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन जीने की संपूर्ण विधा है। उन्होंने सभी छात्रों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाएं और निरोगी समाज के निर्माण में योगदान दें। ऐसे स्वास्थ्य शिविर विश्वविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत उपयोगी हैं और इनकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना हमारी ज़िम्मेदारी है। आयुर्वेद हमारी प्राचीन धरोहर है, जो हमें रोगमुक्त और संतुलित जीवन जीने की राह दिखाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे आयुर्वेद को जीवनशैली में अपनाकर स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देंवे।

 

Author