Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,महिलाओं के आत्म सम्मान में नेल आर्ट सेमिनार का शानदार आयोजन पिंकी शर्मा प्राचार्य एवं सरस फाउंडेशन चेयरमैन के मार्गदर्शन में जानवी नेल स्टूडियो में जानवी नेल आर्टिस्ट के द्वारा किया गया ।
15 दिवसीय नेल आर्ट सेमिनार के भव्य समापन समारोह के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें विजेता रहे सभी प्रतिभागी लक्षिका, पूनम , निशा मिढ्ढा , निशा, वंदना, रुक्मणी , सानिया , फरजाना तथा स्वाति को सर्टिफिकेट , स्वीट मेमोरी तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा सेमिनार में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को सम्मान पूर्वक सर्टिफिकेट तथा स्वीट मेमोरी का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में राजकुमारी, शशि ने सभी प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया । निर्मला , लता , रोहिणी तथा अन्य सभी ने कार्यक्रम की बहुत-बहुत सराहना की । श्रीमती पिंकी शर्मा ने बताया कि समाज में समय-समय पर तरह-तरह की गतिविधियां होनी चाहिए जिससे समाज में सकारात्मक जागरूकता का संचार हो सके । नेल आर्टिस्ट जानवी सोनी ने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।

Author