Trending Now




बीकानेर,करमीसर रोड़ पर बच्छासर के पास राधिका विहार कृषि नगर में भूखण्ड बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में मुरलीधर व्यास नगर निवासी बाबुलाल मेघवाल पुत्र आसुराम ने डागा चौक बीके स्कूल के पास रहने वाले रामकुमार पुत्र केवलचंद जोशी के खिलाफ नाल पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। अदालत इस्तगासे के तहत दर्ज इस मामले में बाबूलाल मेघवाल ने आरोप लगाया है कि करीब नो साल पहले रामकुमार जोशी मेरे संपर्क आया था,उसने बताया कि मैं राधिका विहार कृषि नगर में प्लाट बेचता हूं। उसने मुझे सस्ती दरो में किश्तों पर भूखण्ड दिलाने का झांसा दिया और तीन भूखण्डों की सौदेबाजी कर चार साल में 2 लाख 16 हजार रूपये की किश्ते वसूल ली। लेकिन जब भूखण्डों की रजिस्ट्री करवाने को कहा तो टालमटोल करने लगा। साल 2014 में आरोपी ने कृषि नगर के नक्शे में परिवर्तन का कह कर भूखण्ड एक्सचेंज करने का झांसा दिया,इसके बाद भी भूखण्डों की रजिस्ट्री मेरे नाम नहीं करवाई और अब साफ तौर पर मुकर गया कि मेरे पास कोई भूखण्ड नहीं है,किश्तों में जमा रकम देने से मना कर दिया और धमकी देकर कहा कि तुमसे जो होता है कर लो मेरा कुछ नहीं बिगडऩे वाला। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ साक्ष्य सबूतों के आधार आईपीसी की 406,420 के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Author