Trending Now












बीकानेर बेची हुई जमीन को फर्जी तरीके से कागजात तैयार करवाकर अपने परिजन के नाम रजिस्ट्री कराने पर अमरपुरा सरपंच समेत चार जनों के खिलाफ पूगल थाने में मामला दर्ज हुआ है। यह मामला पीड़ित ओमप्रकाश पुत्र मोतीराम लोहार ने दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता मोतीराम के नाम एक खातेदारी भूमि दो एपीएम ग्राम अमरपुरा उपनिवेशन तहसील कोलायत में है। उक्त जमीन में से उसके पिता ने 18 बीघा जमीन बेच दी तथा शेष 15 बीघा जिसमें चक • एक एपीएम ग्राम अमरपुरा में वर्तमान में 1 एएमआर (ए) व एएमआर पटवार क्षेत्र अमरपुरा तहसील पूगल में चली गई। 15 बीघा में से आधी भूमि नहर व सरकारी विभाग में करीब 7-10 बीघा चली गई। पिता के पास रही 7.09 बीघा भूमि का मुख्त्यारनामा गुरुदयाल पुत्र जवायराम को दे दिया। उक्त 7.09 बीघा भूमि उसके पिता के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज थी। उक्त मुख्त्यारनामा द्वारा 7.09 बीघा भूमि को पुरानी गिन्नाणी निवासी निर्मल तंवर पुत्र किशनलाल तंवर को इकरारनामा कर दिया। उक्त जमीन के पेटें 90 हजार रुपए प्राप्त कर लिए। पिता को शेष 10 हजार रुपए और लेकर रजिस्ट्री करवानी थी लेकिन 27 दिसंबर, 2020 को उसके पिता के पास अमरपुरा सरपंच मुरली मोदी, महेन्द्रदान चारण व अन्य लोग आए। उक्त लोगों ने कहा कि आपकी जमीन जो नहर व सरकारी विभाग में गई है वह वापस दिलवा देंगे। उक्त लोगों ने धोखेपूर्वक निर्मल को बेची जमीन के फर्जी कागजात तैयार करवा कर मीनाक्षी मोदी के नाम रजिस्ट्री करवा दी, जिसकी प्रार्थी के पिता को जानकारी नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Author