Trending Now




बीकानेर,शहर बीकानेर के अलायन्स कैरियर इंस्टिट्यूट, बीकाणा ब्लड सेवा समिति और एन. आर. असवाल ट्रस्ट द्वारा आज रविवार सुबह 09 बजे से 3 बजे तक वरिष्ठ लेखाकार शरद सिंह राठौड़ सर की पूजनीया बहन स्व. संगीता कंवर की पांचवी पुण्यतिथि पर चौथे विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन अलायन्स कैम्पस में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पुण्यात्मा के तैलचित्र पर श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पित कर की गई। श्रद्धांजलि सभा में महेन्द्र सिंह सांखला, शरद सिंह राठौड़, अरविन्द सिंह शेखावत, रवि व्यास पारीक, डॉ सिद्धार्थ असवाल, अखिलेश प्रताप सिंह, गजेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ विमला डुकवाल, आशा पारीक, किशोर सर, विनोद काण्डपाल सर, भँवर सर, अलायन्स के स्टूडेंट्स और डॉ कुलदीप मेहरा एवं पीबीएम ब्लड बैंक टीम आदि उपस्थित रहें। बीकाणा ब्लड सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कुल 205 रक्तदाताओं और रक्तदात्रीयों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रक्त संग्रह डॉ कुलदीप मेहरा, डॉ विकास कालेर के निर्देशन में पीबीएम ब्लड बैंक के द्वारा किया गया।

संस्था निदेशक गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन पर समस्त रक्तदाताओं एवं रक्तदात्रीयों, बीकाणा ब्लड सेवा समिति के रक्तमित्रों और अलायन्स टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। रक्तदान शिविर में बीकाणा ब्लड सेवा समिति के रक्तमित्र घनश्याम ओझा, सुमित शर्मा, चंचल शर्मा, रविशंकर ओझा, भैरुरतन ओझा, हर्षित चाण्डक, भानुप्रकाश बोहरा, मुकुल डागा, प्रदीप सिंह रूपावत, हरीश शर्मा, महेन्द्र सिंह बीका, सौरभ सारस्वत, अभिमन्यु सिंह, नीरज देवड़ा, अजय खत्री और बीकाणा फीमेल विंग्स की आशा पारीक, हीरल चाण्डक, रूपम मखेचा, स्वाति स्वामी, रॉबिन्स माधवी जोशी और मीतू पोपली आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अलायन्स के सदस्यों में राजेन्द्र श्रीमाली सर, मेघा मामलानी मैडम, अजित सर, लक्ष्मण सर, रूपाराम सर, भानुप्रताप सिंह, सोमवीर सिंह, भवानी सिंह, जितेन्द्र सिंह, भरत सिंह, विशाल सिंह, शिवराज सिंह और लोकेन्द्र सिंह आदि ने अपनी भागीदारी से शिविर को सफल बनाया।

Author